BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 का इंतजार कर रहे हैं छात्रों के लिए खुशखबरी। BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 detailed notification जारी हो गया है। छात्र Border Security Force भर्ती की तैयारी काफी दिनों से कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि BSF various posts vacancy जल्द ही रिलीज की जाएगी। जो भी छात्र BSF की तैयारी कर रहे हैं वह सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको आपके हर एक सवाल का जवाब मिल सके।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024
BSF Sub Inspector, ASI, Constable Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, BSF की ओर से Group B and Group C के पदों पर भर्ती की जा रही है। हालांकि पदों की संख्या काफी कम है लेकिन उम्मीद है कि आगे इसमें आयोग द्वारा बढ़ोतरी की जा सकती है। आयोग ने इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसको आप आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विस्तार पूर्वक पढ़ भी सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 Apply Online
Border Security Force 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की तिथि भी घोषित करती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि की 19 May 2024 से 17 June 2024 तक रखी गई है। वही फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 जून 2024 है।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 Application Fees
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं और यदि आप सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), EWS के विद्यार्थी हैं तो आपको ₹247 ऑनलाइन माध्यम से आयोग की वेबसाइट द्वारा जमा करने होंगे। एससी एसटी छात्र-छात्राओं के लिए एवं सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा शुल्क 47रु कर दिया गया है। विद्यार्थी के लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि आयोग ने फीस जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और e Pay offline मोड के जरिए ही Application Fees को जमा करने की बात कही है।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 Exam Date
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 की परीक्षा के आयोजन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि परीक्षार्थियों की परीक्षा 2024 में ही कराई जाएगी। इस साल के अंत तक या फिर मार्च 2025 तक विद्यार्थियों को ज्वाइनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 Age Limit
BSF SI ASI Constable Recruitment नोटिफिकेशन 2024 के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु की घोषणा भी नोटिफिकेशन में की गई है। BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 में minimum age post wise 18 से 20 साल रखी गई है। Maximum Age post wise 25 से 30 वर्ष रखी गई है।
Category wise age relaxation का भी प्रावधान किया गया है जिसके लिए आपको नोटिफिकेशन को विस्तृत पढ़ना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 Qualification
बीएसएफ में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं का प्रावधान किया गया है। बीएसएफ द्वारा इस बार सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यताओं का होना आवश्यक है। न्यूनतम राहत की बात करें तो विद्यार्थी को मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। विभिन्न पोस्ट के लिए स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण भी मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 Required Documents:
BSF SI ASI Constable Bharti 2024 में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, 10th मार्कशीट, 12th की मार्कशीट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, फोटो, थंब इंप्रेशन, हस्ताक्षर , आदि की आवश्यकता होगी।
BSF SI ASI Constable Bharti 2024 Important links:
BSF Important Information | Details / Links |
---|---|
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Librarian |
SI Staff Nurse, ASI Lab, ASI Physiotherapist | |
SI Vehicle Mechanic, Constable Technical | |
HC Veterinary, Constable Kennelman | |
Join Sarkari Job Channel | Telegram | WhatsApp |
Official Websites | BSF Official Website |
इसे भी पढ़ें: