उत्तर प्रदेश में हाल ही में रोजगार को लेकर सरकारी नौकरी (UP PRT Vacancy 2024) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा सरकार को विज्ञापन देखकर सरकारी नौकरियों में बहाली करने की अपनी मांग सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जा रही है। बीते एक दशक से उत्तर प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियां बहुत काम निकल जा रही है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की स्थिति
विडंबना यह है कि जो थोड़ी बहुत सरकारी नौकरीयां निकलती हैं उनको पूरा करने में सरकार की एजेंसियां आयोग 6 से 8 साल लगा देते हैं। बहुत सी ऐसी वैकेंसी है जो 2016 में निकाली गई थी लेकिन उनका परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया है, वे सभी अभ्यर्थी लगातार सरकार और आयोग से अनुरोध करते हैं कि उनकी जॉइनिंग कराई जाए।
यूपी में प्राइमरी शिक्षकों की होगी भर्ती,योगी ने दिया आदेश
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2018 में आई थी जिसे अंतिम रूप से 2021 में पूर्ण की कर लिया गया था। 2018 के बाद से यूपी में प्राथमिक शिक्षक की कोई नई वैकेंसी सरकार द्वारा नहीं निकाली गई है। प्राथमिक शिक्षक भर्ती UP PRT Vacancy 2024 की तैयारी करने वाले छात्र सरकार से लगातार नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं।
अगस्त 2024 में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा योगी आदित्यनाथ जी से उनके जनता दरबार में मुलाकात की गई और नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्यर्थियों की बात सुनी और अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती UP PRT Vacancy 2024 की घोषणा उत्तर प्रदेश में की जाएगी।
प्राइमरी स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे रिटायर्ड टीचर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है जिसमें रिटायर्ड शिक्षकों को 6000 मासिक मानदेय पर उन्हें सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। इनकी नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य छात्रों की संख्या में वृद्धि करना होगा। परिषदीय स्कूलों में यह शिक्षक 9 माह तक बच्चों को विशेष शिक्षा देकर उन्हें दक्ष बनाएंगे। इन शिक्षकों के माध्यम से 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा।
शारदा कार्यक्रम के तहत, बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश में प्रतिदिन स्कूल ना आने वाले छात्रों की सूची तैयार की जा रही है।
ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित कर इन सेवानिवृत्ति शिक्षकों का चयन किया जाएगा जिससे बच्चों में स्कूल न आने की मानसिकता दूर हो सके।
सेवानिवृत शिक्षक की बहाली के बारे में सरकार सोच रही है लेकिन नई शिक्षक भर्ती UP PRT Vacancy 2024 देने के आसार सरकार द्वारा 10 वर्ष बाद भी नहीं दिख रहे हैं। यदि सरकार नई शिक्षक भर्ती नहीं देती है तो उसे डी.एल.एड और b.ed का कोर्स बंद कर देना चाहिए। कोर्स के माध्यम से छात्र सरकार का खजाना भर रहे हैं परंतु सरकार द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है।
अपने सुझाव और प्रश्न नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
Read:
BPSC TRE 3 में महिलाओं को मिलेगा ज्यादा आरक्षण, अब पुरुषों का चयन होगा कम
NCRTC Vacancy 2024: NCRTC में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन