india post office vacancy 2024, india post office vacancy 2024 last date, India Post Department Vacancy 2024, all india post office vacancy 2024, india post office vacancy 2024 notification, india post office vacancy 2024 official website, india post office vacancy 2024 date, india post office bharti 2024, india post office bharti 2024 last date
भारत के सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। India Post Department Vacancy 2024 भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 की वैकेंसी निकल चुकी है जिसकी लास्ट डेट 10 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
India Post Department Vacancy 2024
India Post Department Vacancy 2024 भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2024 से शुरू की जा चुकी है। जो विद्यार्थी भारत सरकार में अपनी नौकरी करना चाहते हैं वह सभी देश फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
डाक विभाग में सीधी भर्ती के आधार पर सीनियर मैनेजर मेल मोटर सेवा, वर्ली, मुंबई के कार्यालय में विभिन्न चयन पदों को भरने के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगे गए हैं।
India Post Department Vacancy 2024 Posts
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024 मैं विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जैसे–
- मोटर वाहन मैकेनिक,
- वेल्डर
- टायरमैन,
- टिनस्मिथ,
- पेंटर, आदि।
India Post Department Vacancy 2024 Salary
India Post Department Vacancy 2024 में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग सैलरी का प्रावधान है। जो भी भारती इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नौकरी करेंगे उन्हें 19900 वेतनमान (सातवें सीपीसी के अनुसार वेतन मैट्रिक्स में लेवल 2) भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा।
India Post Department Vacancy 2024 Last Date
India Post Department Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 शाम 5:00 तक निर्धारित की गई है। जो भी अभ्यर्थी अपना आवेदन करना चाहते हैं वे सभी 10 अगस्त 2024 को शाम 5:00 बजे से पहले अपना आवेदन पूर्ण कर ले।
India Post Department Vacancy 2024 Application Form
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सभी प्रकार से पूर्ण निर्धारित प्रारूप में आवेदन तिथि से पहले वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय, मेल मोटर सेवा, 134–ए, एस. के. अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई – 400018 और केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे आवेदन प्रारूप और आयु सीमा, योग्यता, अरहर्ता, अन्य अनुभवों के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित प्रारूप और अन्य नियम व शर्तें विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आवेदन करने से पूर्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को एक बार जरूर खोलकर ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें उसके बाद ही अपना आवेदन करें।
Read:
Breaking News: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हेलीकॉप्टर से देश छोड़कर भागी, भीड़ हुई हिंसक
Railway RRC WCR Apprentices Vacancy 2024: रेलवे में जॉब का सुनहरा मौका
Sir main bahot Garib hu mujhe kam ki jarorat h karja ho gaya h bahot paeso ki jarorat h