ITBP SI Recruitment 2024: ITBP Sub Inspector की निकली बम्पर भर्ती, 75000 वेतन, जल्द करें आवेदन

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ITBP SI Recruitment 2024 का इंतजार कर रहे हैं छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। ITBP SI Vacancy 2024 detailed notification जारी हो गया है। छात्र ITBP Sub Inspector Bharti 2024 की तैयारी काफी दिनों से कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि ITBP various posts vacancies जल्द ही रिलीज की जाएगी। जो भी छात्र रेलवे की तैयारी कर रहे हैं वह सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको आपके हर एक सवाल का जवाब मिल सके।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल एक परिचय:

भारत-तिब्बत सीमा बल सीमा पर खुफिया और सुरक्षा व्यवस्था को पुनर्गठित करने के लिए 24 अक्टूबर, 1962 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की स्थापना की गई थी। शुरुआत में केवल चार बटालियनों को मंजूरी मिली हुई थी। आईटीबीपी को शुरुआत दौर में सीआरपीएफ अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। वर्ष 1992 में, संसद ने ITBP बल अधिनियम लागू किया और इसके तहत 1994 में नियम बनाए गए थे।

आईटीबीपी का कार्यक्षेत्र:
भारत तिब्बत सीमा पुलिस का कार्यक्षेत्र वर्तमान में भारत के कुछ राज्यों में जैसे- जम्मू- कश्मीर,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश जैसे राज्यों में कार्यरत है।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कार्य:

सीमा सुरक्षा, तस्करी, अनाधिकृत प्रवेश व राष्ट्रीय अतिमहत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, प्राकृतिक आपदाओं से राहत, कुछ संवेदनशील प्रतिष्ठानों, बैंकों, सुरक्षा जोखिमों वाले लोगों को तथा उग्रवाद विरोधी और आंतरिक सुरक्षा भूमिकाओं को समय समय पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को दिया जाता रहा है । भारत-चीन सीमा के 3488 किलोमीटर के पूरे हिस्से की रक्षा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कंधों पर है।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का आदर्श वाक्य “शौर्य-दृढ़ता-कर्म निष्ठा” है।

ITBP SI Recruitment 2024 Online Form

ITBP Sub Inspector Vacancy 2024 Highlights

DepartmentITBP
Post Name ITBP Sub Inspector
Vacancies
Application Dates14 Sep 2024
Application ModeOnline
Examination ModeComputer Based Test (CBT)
Job LocationAll India

ITBP Sub Inspector vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ITBP की ओर से ITBP Sub Inspector 2024 के पदों पर भर्ती जारी की गई है। हालांकि पदों की संख्या कम है लेकिन उम्मीद है कि आगे पदों की संख्या में ITBP द्वारा बढ़ोतरी की जा सकती है। 

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती 2024 जारी कर दिया है जिसे आप ITBP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विस्तार पूर्वक पढ़ भी सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

ITBP SI Vacancy 2024 Last Date 

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर Bharti में यदिआप आवेदन करना चाहते हैं तो  लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की तिथि भी घोषित कर दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि की 14/दिसंबर/2024 रखी गयी है | 

ITBP SI Vacancy 2024 Dates

Registration15 Nov. 2024
Last Date14 Dec.2024
Fees Last DateUpdates Soon
Admit CardUpdated Soon
Exam Mode Computer Based Test (CBT)
Examination StartsJan- Feb 2025 (Expected)
Mock TestClick Here

भारत तिब्बत सीमा पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2024 Fees 

ITBP SI Recruitment 2024 में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं और यदि आप सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), EWS के विद्यार्थी हैं तो आपको ₹200 ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की वेबसाइट द्वारा जमा करने होंगे। एससी, एसटी छात्र-छात्राओं के लिए एवं सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए बोर्ड द्वारा शुल्क 0रु निर्धारित कर दिया गया है। 

विद्यार्थीयों के लिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि बोर्ड ने  ITBP SI Vacancy 2024 की फीस जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और e-Pay online mode के जरिए ही Application Fees को जमा करने की बात कही है।

ITBP SI  Bharti 2024 Application Fees

General200
EWS200
OBC200
SC0
ST0
Ex Serviceman200

ITBP SI Bharti 2024 Qualification

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं का प्रावधान किया गया है। आईटीबीपी द्वारा इस बार निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य किया गया है –

  • Class 10 High School 
  • Class 12th intermediate
  • Graduation Pass

अन्य जॉब्स

ITBP SI Recruitment 2024 Age Limit

ITBP Sub-inspector Recruitment  2024 के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु की घोषणा भी नोटिफिकेशन में की गई है। इसके लिए minimum age 18 साल रखी गई है, Maximum Age 25 वर्ष रखी गई है। 

Category wise age relaxation का भी प्रावधान किया गया है जिसके लिए आपको नोटिफिकेशन को विस्तृत पढ़ना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

ITBP SI, HC Bharti 2024 Age Limit

General18-25 years
EWS18-25 years
OBC18-25 years
SC18-25 years
ST18-25 years

ITBP SI,HC Bharti 2024 Required Documents:

ITBP SI Bharti 2024 में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको कुछ डिटेल अपने पास रखनी होगी जिससे आपको फॉर्म भरते समय कोई परेशानी ना हो –

  • नाम, 
  • पिता का नाम, 
  • माता का नाम, 
  • मोबाइल नंबर, 
  • ईमेल आईडी, 
  • आधार कार्ड,
  • 10th मार्कशीट, 
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट,
  • फोटो, 
  • थंब इंप्रेशन, 
  • हस्ताक्षर , 
  • आरक्षण प्रमाण पत्र, आदि की आवश्यकता होगी।

ITBP SI,HC Salary

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती 2024 के जरिए यदि आप नौकरी में चयनित होते हैं तो 7वें वेतन आयोग के अनुसार pay level 5 के अंतर्गत आपकी नौकरी लगेगी जिसमे आपका initial pay 35000-1,12,400₹ होगा। इसके अलावा आपको अन्य भत्ते (DA, HRA, Medical, Education, etc) भी मिलेंगे।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में सब- इंस्पेक्टर अथवा कांस्टेबल को समय समय पर अन्य भत्ता भी दिया जाता है इसलिए सब-इंसपेक्टर की  सैलरी लगभग 1लाख के आस पास हो जाती है।

ITBP SI,HC Exam Date 2024

ITBP SI,HC भर्ती 2024  की परीक्षा के आयोजन की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल  के उच्च अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि परीक्षार्थियों की परीक्षा January – February 2025 में ही कराई जाएगी।  ITBP SI, HC भर्ती 2024 में विद्यार्थियों को ज्वाइनिंग 2025 तक देने का लक्ष्य रखा गया है।

How to Apply Online ITBP SI,HC Recruitment 2024

Step 1: सबसे पहले स्टूडेंट्स को ITBP की official website https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाना होगा |

Step 2: अब recruitment section में जाकर अपनी पोस्ट जिसके लिए अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करना होगा (ITBP Sub Inspector)

Step 3: अब अपनी जानकारी को भरकर User ID और Password generate कर लीजिये |

Step 4: इस User ID और Password की मदद से वेबसाइट पर login करें और अपना पूरा फॉर्म सावधानी से भरें क्योंकि सिलेक्शन होने के बाद इसी फॉर्म के आधार पर आपका DV होगा और आपको आरक्षण आदि का लाभ मिलेगा |

Step 5:  जो भी Documents अपलोड करने को कहा जाये उसे अपलोड करने के बाद FEES पेमेंट करें |

Step 6: Final Submit करने के बाद Final प्रिंटआउट लेना बिलकुल भी न भूलें|

ITBP SI,HC Vacancy 2024 Important links:

ITBP SI,HC Vacancy 2024 Important Links

Apply OnlineRegistration (November से शुरू)
Candidate LoginLogin
NotificationDownload
Official WebsiteClick Here

 Read More:

सवाल : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में Salary कितनी होती है ?

जवाब : ITBP, SI, HC Salary 35,000 से 1,12,400 तक भी हो सकती है|

सवाल : ITBP SI,HC Exam कब होगा ?

जवाब : ITBP SI,HC  Exam जनवरी या फरवरी 2025 में हो सकता है |

सवाल : ITBP SI, HC  Qualification क्या होनी चाहिए ?

जवाब : ITBP qualification 10th पास-12th पास रखी गयी है |

इस वेबसाइट पर आपको हमेशा रियल गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया जाता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले अपने फ़ोन में पाने के लिए के हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से नीचे दिए गए JOIN NOW बटन के माध्यम से जरूर जुड़े, धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें::


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मैं TAHALAKA TV का प्रधान संपादक और CEO हूँ, वीवीएम जनकल्याण सेवा समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ । मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 11+ वर्षों का अनुभव है तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूँ।

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन