देश के विभिन्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाल दी गई है AIIMS NORCET 2024 के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) के 7th phase का नोटिफिकेशन (AIIMS NORCET 7th Notification) एम्स दिल्ली द्वारा 1 अगस्त 2024 को जारी का दिया गया है।
AIIMS NORCET 2024( 7th) Online Application Form
जो भी उम्मीदवार एम्स मैं नर्सिंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं देना चाहते थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है एल। AIIMS NORCET 2024 Online Application Form को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। AIIMS Nursing Officer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024 तक किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों से गुजारिश है कि वह लास्ट डेट का इंतजार न करें क्योंकि लास्ट डेट के समय सर्वर क्रैश की परेशानी हो सकती है इससे बचने के लिए आप अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही कर ले।
AIIMS Nursing Officer Vacancy 2024 की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर निकाल कर सामनेआई है। देश के विभिन्न राज्यों में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में AIIMS Nursing Officer Vacancy 2024 के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET) के 7वें phase का नोटिफिकेशन (AIIMS NORCET 7th Notification) जारी कर दिया गया है।
AIIMS Delhi द्वारा आयोजित की जाने वाली AIIMS NORCET 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 अगस्त 2024 से भरे जाने शुरू हो गए है। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024निर्धारित की गई है।
AIIMS NORCET 2024 (7th) Application: कैसे करें आवेदन?
AIIMS NORCET 7th Notification में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एम्स द्वारा बनाए गए ऑफिशल पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। उम्मीदवार https://www.aiimsexams.ac.in पर जाकर दिए गए लिंक से परीक्षा का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें आईडी पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद से वह अपना पूरा फॉर्म भर पाएंगे। आवेदन तभी पूर्ण माना जाएगा जब आप अपना आवेदन शुल्क 21 अगस्त 2024 से पहले जमा कर देंगे। अपना आवेदन करने के बाद आप आवेदन का फाइनल प्रिंटआउट लेना बिल्कुल भी न भूलें ।
AIIMS NORCET 2024 (7th) Application Fees
उम्मीदवारों को AIIMS NORCET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान ही निर्धारित परीक्षा शुल्क 3000 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। SC, ST और EWS उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2400 रुपये ही है, जबकि दिव्यांगो के लिए रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी गई है।
AIIMS NORCET 2024 (7th) Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
AIIMS दिल्ली द्वारा जारी AIIMS NORCET 2024 (7th) नोटिफिकेशन के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में स्नातक (BSc Nursing) होना चाहिए। नर्सिंग में बीएससी (पोस्ट बेसिक) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से पंजीकृत होना भीअनिवार्य है।
AIIMS NORCET 2024 (7th) Age Limit
सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु आवेदन की आखिरी तारीख (21 अगस्त 2024) को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों जैसे एससी एसटी ओबीसी एक्स सर्विसमैन आदि को केंद्र सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार ही छूट दी जाएगी।
Read :
Power Grid Corporation में निकली सरकारी वेकेंसी | Power Grid Corporation Vacancy 2024
उत्तर प्रदेश नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती UP Primary Teacher Vacancy 2024