भगवान राम को देखते ही खुद जला रावण, बीटेक कर रहे छात्रों ने बनाया अद्भुत डिवाइस।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भगवान राम की तस्वीर को देखते ही खुद जला रावण: बीटेक कर रहे छात्रों ने बनाया अद्भुत डिवाइस।

भगवान राम की तस्वीर सामने आते ही धू-धू कर खुद ही जल उठेगा रावण, आईएटीएम गीडा के छात्रों ने बनाया अनोखा डिवाइस। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों द्वारा हमेशा कुछ ना कुछ नया शोध करते रहते हैं  जिससे उनके कॉलेज का नाम तो रोशन होता ही है, उनके माता पिता का भी नाम हो रहा है ।

गोरखपुर से बीटेक कर रहे छात्रों ने शोध करके नई तकनीक से ऐसी चीजों का आविष्कार करते हैं, जिसको देख और सुनकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईएटीएम गीडा के छात्रों ने एआई तकनीक पर आधारित डिवाइस बनाया है। जिससे रावण का पुतला दहन किया जा सकेगा | ये रावण ना आग सें जलेगा ना रिमोट, और ना ही मोबाइल फोन से। भगवान राम की तस्वीर सामने लाते ही रावण का दहन होगा l

विजय दशमी पर आईटीएम गीडा, बीटेक के पांच छात्र प्रशांत शर्मा, प्रणव शर्मा, अनपूर्णा सिंह, श्रुति पाण्डेय, प्रियांशु शुक्ला, ने मिलकर एक ऐसा एआई रावण तैयार किया है जो आग सें नहीं बल्कि भगवान श्री राम की तस्वीर देख कर ही रावण दहन हो जायेगा l

कॉलेज के छात्र प्रशांत शर्मा ने बताया, हम नये भारत में नई तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं । इसी सोंच को ध्यान में रखते हुये हमने इस बार एआई रावण बनाया है, रावण के पुतले में हमने कुछ ऐसे सेंसर लगाएं हैं, जो एक ख़ास रेडियो सिग्नल को कैच करता है ।

इसी तरह हमने भगवान श्री राम की तस्वीर में भी एक सेंसर लगाया है जो रेडियो सिग्नल को रिसिव करता है l जैसे ही हम भगवान श्री राम की तस्वीर रावण के नजदीक लाते हैं तस्वीर में लगा सर्किट सेंसर रावण सें निकलने वाले फ्रिवेंसी को पहचान लेता है। जिससे रावण के अंदर लगे सर्किट में एक इलेक्ट्रिकल हिट स्पार्क जनरेट होता है। और रावण धूं-धूं कर जल उठता है ।

कॉलेज की छात्रा अनपूर्णा ने बताया इस तकनीक के माध्यम से हम लोग इस बार बुराई के प्रति अच्छाई के प्रतीक विजय दशमी त्यौहार पर एआई रावण का पुतला दहन करेंगे l

कॉलेज की छात्रा श्रुति पाण्डेय ने बताया एआई रावण को बनाने में हमें लगभग 5 दिन का समय लगा। और साथ ही साथ ग्यारह हजार रूपये का खर्च आया है l

संस्थान के निदेशक डॉ एन.के. सिंह के अनुसार कॉलेज के इन्नोवेशन सेल में संस्थान के सभी विभागों के छात्र एवं छात्राएं अपने  नए-नए विचारों पर शोध करते रहते हैं | इसके पूर्व भी हमारे छात्रों ने देश व समाज हित में कई इन्नोवेशन किये हैं l इस बार छात्रों ने एआई रावण तैयार किया ।

इस नये आविष्कार के माध्यम से पुतला दहन करने वाले लोग खुद को सुरक्षित रहते हुए रावण का पुतला दहन करेंगे | एआई रावण दहन सिस्टम एक नया और सफल प्रयोग है | छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्यामबिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज, मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, साहित्य संस्थान के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कॉलेज के छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मैं TAHALAKA TV का प्रधान संपादक और CEO हूँ, वीवीएम जनकल्याण सेवा समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ । मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 11+ वर्षों का अनुभव है तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूँ।

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन