पुलिस फोटोग्राफर भर्ती 2024, जल्दी करें आवेदन | GSSSB Police Photographer Vacancy 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दोस्तों आप सभी ने SSC का नाम तो सुना होता है लेकिन आज हम आपको जिस गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 है| इस भर्ती में कम्पटीशन भी कम रहता है |

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024

 GSSSB से 12वीं पास के लिए एक बहुत ही शानदार गवर्नमेंट जॉब निकली है। इस वैकेंसी की सारी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें | यह वैकेंसी SSSB की तरफ से निकली है जिसमें SSSB का मतलब है सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड।

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Details

Application Start1 September 2024
Last Date15 September 2024
Age Limit18-33 years
Job LocationGujarat
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Last Date

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 का फॉर्म आप 1 सितंबर से भर सकते हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 15 सितंबर रखी गई है। 15 september के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी |

GSSSB Vacancy 2024 Total Posts 

GSSSB Recruitment 2024 में करीबन 221 सीटें पर भर्ती निकली है | GSSSB द्वारा यह भी बताया गया है की भविष्य इनकी vacancy बढ़ भी सकती है |

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Exam Date 

यदि बात करें एग्जाम की तो GSSSB Police Photographer Bharti 2024 Exam Date अभी आयोग द्वारा अनाउंस नहीं करी गई है| इस वर्ष के अंत तक इस भर्ती की परीक्षा आयोजित करने का GSSSB ने लक्ष्य रखा है |

GSSSB Police Photographer Job 2024 Qualification 

अगर बात करें क्वालिफिकेशन की तो यहां पर कोई भी अभ्यर्थी जो 12वीं पास है वह पुलिस फोटोग्राफर पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है यानी कि यहां पर आपका काम फोटोग्राफी का रहने वाला है। 

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Salary 

अगर बात करें सैलरी की तो 21700 रुपए आपका basic pay होगा इसके साथ आपको HRA, DA और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे तो आपकी पहली टोटल सैलरी 42000 रुपए हो सकती है, जो कि शुरुआत में काफी अच्छी सैलरी मानी जाती है।

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Age Limit 

SSSB Police Photographer Vacancy 2024 में आयु की गणना 15 सितंबर 2024 से की जाएगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट यानी कि 15 सितंबर तक अगर आपकी उम्र18 से 33 साल के बीच में रहेगी तो आप इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हो। वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट को 5 साल और ओबीसी को 3 साल का मैक्सिमम एज रिलैक्सेशन अलग से दिया जाता है ।

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Application Fees 

अब बात करते हैं एप्लीकेशन फीस की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की है ₹500 निर्धारित की गई है वहीं एससी, एसटी और सभी फीमेल अभ्यर्थी के लिए फॉर्म शुल्क 400 रखी गयी है | 

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Selection Process 

बात करें SSSB Vacancy 2024 Selection Process की तो इस गवर्नमेंट जॉब को लेने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम तो देना ही है जिसमें आपसे mcq question पूछे जाएंगे। यदि आप इसे क्वालीफाई करते हैं तो उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट भी होगा ।

GSSSB Police Photographer Recruitment 2024 Exam Pattern 

इस वैकेंसी में आपसे कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और एक क्वेश्चन एक मार्क्स का होता है। 100 क्वेश्चन आपको 90 मिनट में हल करने होते हैं। 

Total Subject = 4Total marks = 100Total Questions = 100
Maths2525
Reasoning2525
GK+GA2525
English2525

जब students प्रथम चरण की प्रक्रिया में क्वालीफाई होते हैं तब उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है । 

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Physical 

GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Physical Test पास करने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी जिसकी डिटेल नीचे है-

  • पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर भागना होता है |
  • फीमेल को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ लगानी होगी |

इस वेबसाइट पर आपको हमेशा रियल गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया जाता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 

सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले अपने फ़ोन में पाने के लिए के हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से नीचे दिए गए JOIN NOW बटन के माध्यम से जरूर जुड़े, धन्यवाद।

इसे पढ़ें:


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन