दोस्तों आप सभी ने SSC का नाम तो सुना होता है लेकिन आज हम आपको जिस गवर्नमेंट जॉब के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 है| इस भर्ती में कम्पटीशन भी कम रहता है |
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024
GSSSB से 12वीं पास के लिए एक बहुत ही शानदार गवर्नमेंट जॉब निकली है। इस वैकेंसी की सारी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें | यह वैकेंसी SSSB की तरफ से निकली है जिसमें SSSB का मतलब है सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड।
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Details | |
---|---|
Application Start | 1 September 2024 |
Last Date | 15 September 2024 |
Age Limit | 18-33 years |
Job Location | Gujarat |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Last Date
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 का फॉर्म आप 1 सितंबर से भर सकते हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 15 सितंबर रखी गई है। 15 september के बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी |
GSSSB Vacancy 2024 Total Posts
GSSSB Recruitment 2024 में करीबन 221 सीटें पर भर्ती निकली है | GSSSB द्वारा यह भी बताया गया है की भविष्य इनकी vacancy बढ़ भी सकती है |
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Exam Date
यदि बात करें एग्जाम की तो GSSSB Police Photographer Bharti 2024 Exam Date अभी आयोग द्वारा अनाउंस नहीं करी गई है| इस वर्ष के अंत तक इस भर्ती की परीक्षा आयोजित करने का GSSSB ने लक्ष्य रखा है |
GSSSB Police Photographer Job 2024 Qualification
अगर बात करें क्वालिफिकेशन की तो यहां पर कोई भी अभ्यर्थी जो 12वीं पास है वह पुलिस फोटोग्राफर पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है यानी कि यहां पर आपका काम फोटोग्राफी का रहने वाला है।
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Salary
अगर बात करें सैलरी की तो 21700 रुपए आपका basic pay होगा इसके साथ आपको HRA, DA और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे तो आपकी पहली टोटल सैलरी 42000 रुपए हो सकती है, जो कि शुरुआत में काफी अच्छी सैलरी मानी जाती है।
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Age Limit
SSSB Police Photographer Vacancy 2024 में आयु की गणना 15 सितंबर 2024 से की जाएगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट यानी कि 15 सितंबर तक अगर आपकी उम्र18 से 33 साल के बीच में रहेगी तो आप इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हो। वहीं एससी, एसटी कैंडिडेट को 5 साल और ओबीसी को 3 साल का मैक्सिमम एज रिलैक्सेशन अलग से दिया जाता है ।
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Application Fees
अब बात करते हैं एप्लीकेशन फीस की तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस की है ₹500 निर्धारित की गई है वहीं एससी, एसटी और सभी फीमेल अभ्यर्थी के लिए फॉर्म शुल्क 400 रखी गयी है |
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Selection Process
बात करें SSSB Vacancy 2024 Selection Process की तो इस गवर्नमेंट जॉब को लेने के लिए आपको ऑनलाइन एग्जाम तो देना ही है जिसमें आपसे mcq question पूछे जाएंगे। यदि आप इसे क्वालीफाई करते हैं तो उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट भी होगा ।
GSSSB Police Photographer Recruitment 2024 Exam Pattern
इस वैकेंसी में आपसे कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और एक क्वेश्चन एक मार्क्स का होता है। 100 क्वेश्चन आपको 90 मिनट में हल करने होते हैं।
Total Subject = 4 | Total marks = 100 | Total Questions = 100 |
Maths | 25 | 25 |
Reasoning | 25 | 25 |
GK+GA | 25 | 25 |
English | 25 | 25 |
जब students प्रथम चरण की प्रक्रिया में क्वालीफाई होते हैं तब उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है ।
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Physical
GSSSB Police Photographer Vacancy 2024 Physical Test पास करने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी जिसकी डिटेल नीचे है-
- पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर भागना होता है |
- फीमेल को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ लगानी होगी |
इस वेबसाइट पर आपको हमेशा रियल गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया जाता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले अपने फ़ोन में पाने के लिए के हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से नीचे दिए गए JOIN NOW बटन के माध्यम से जरूर जुड़े, धन्यवाद।
इसे पढ़ें:
- 78713 पदों पर यूपी प्राइमरी शिक्षक वैकेंसी निकालने हेतू हाई कोर्ट ने दिया आदेश
- UP में 27000 पदों पर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी
- UPPET Exam 2024 Notification इस महीने होगा जारी, UPSSSC ने दिया संकेत
- UPPSC RO ARO Exam 2024 तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा, इन शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र