NABARD Grade A  Vacancy 2024 | NABARD Vacancy Notification 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

NABARD grade a, NABARD grade A notification 2024, NABARD recruitment, NABARD Grade A  Vacancy 2024, NABARD Vacancy Notification 2024, NABARD established, NABARD recruitment 2024, NABARD exam, NABARD vacancy 2024, NABARD vacancy, NABARD vacancy last date, NABARD vacancy state wise, NABARD vacancy notification, NABARD vacancy 2024 notification,

NABARD Vacancy Notification 2024

NABARD द्वारा विभिन्न पदों पर वैकेंसी रिलीज कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को NABARD Vacancy Notification 2024 का इंतजार था अब उनका इंतजार समाप्त हो गया है। नाबार्ड के द्वारा 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। 

नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को शिवरमन समिति की सिफारिश पर संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। 

NABARD Full Form

National Bank for Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक)

NABARD Grade A  Vacancy 2024

नाबार्ड द्वारा असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के विभिन्न पदों पर 2024 में भर्तियां निकाली गई है। जिन भी अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त योग्यता हो वह सभी इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं। 

नाबार्ड एक प्रतिष्ठित संस्थान है इसमें कार्य करना आपके लिए गौरव की बात होगी। यहां काम करके आप देश की उन्नत में अपना योगदान दे सकते हैं।

NABARD Grade A  Recruitment 2024 

NABARD Grade A की विभिन्न पोस्ट के लिए आवेदन 27 जुलाई 2024 से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है। 

सभी अभ्यर्थी अपने–अपने फार्म को निर्धारित तिथि से पहले ही भर लें ताकि अंतिम समय में आपको सर्वर क्रैश की समस्या का सामना करना न पड़े।

NABARD Grade A  Exam Date 2024

नाबार्ड ने अपने नोटिफिकेशन में प्रिलिम्स की डेट भी अनाउंस कर दी। आपकी प्रारंभिक परीक्षा 01/09/2024 को कराई जाएगी। अभी से आप लोग अपनी तैयारी मजबूत कर लीजिए। 

NABARD Grade A  2024 Age Limit 

यदि आप NABARD Grade A Vacancy 2024 में फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न कैटेगरी के लिए आयु में आरक्षण हेतु विस्तृत ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

NABARD Vacancy Detail 2024

नाबार्ड ने 2024 में निम्न पदों पर वैकेंसी निकली है जिसे आप लोग नीचे पढ़ सकते हैं–

No.Post NameNo. of Posts
01A M General50
02Agriculture02
03Fisheries01
04Forestry02
05Chartered Accountant04
06Computer/IT16
07Rajbhasha02
08Plantation and Horticulture01
09Civil Engineering03

NABARD Vacancy Guidelines 2024

नाबार्ड द्वारा यह स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। फॉर्म भरने के बाद अपना फाइनल प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर रख ले।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड phase 1 से एक हफ्ते पहले ही official website पर अपलोड किए जाएंगे। Phase 2 के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। 


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन