Breaking News: TET Notification 2024 Released | Teacher Eligibility Test 2024 , utet,utet 2024,utet syllabus,utet application form 2024,utet result, utet admit Card, utet exam date 2024,utet form 2024, utet answer key 2024,utet 2024 application form date,utet previous year paper, utet previous year question paper,how to fill utet online form 2024,what is utet exam, how to fill utet form,utet Official notification 2024,Utet Online Application Form, Utet Online Application Form 2024,TET Notification 2024 Released
TET Notification 2024 Released | Teacher Eligibility Test 2024
शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। विद्यार्थियों को काफी लंबे समय से टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) का इंतजार था। अब यह इंतजार समाप्त हो गया है और उत्तराखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जो भी विद्यार्थी शिक्षक भर्ती की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करना आवश्यक है।
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET 1 और UTET 2) 2024 प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 ) एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों ( कक्षा 6 से 8 ) हेतु online आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए उत्तराखंड शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर निर्धारित समय सारणी के अनुरूप ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया 23 जुलाई 2024 से शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से यदि कोई विद्यार्थी आवेदन करता है तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UTET Egilibilty Criteria for Primary Teacher & Upper Primary Teacher:
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड अथवा बीटीसी)
या
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड/बीटीसी) जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त ,मानक एवं क्रियाविधि में नियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
या
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बीएलएड)
या
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं शिक्षा शास्त्र विशेष शिक्षा (डी.एड) में द्विवर्षीय डिप्लोमा
अथवा
- स्नातक अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (बीटीसी या डीएलएड)
- राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में मानदेय पर कार्यरत ऐसे शिक्षामित्र जिन्होंने राज्य सरकार की अनुमति के पश्चात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)से 2 वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर किया लिया है।
Exam Pattern for Uttarakhand TET 2024
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा द्विस्तरीय है। अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर एवं द्वितीय स्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। दोनों ही स्तर पर विद्यार्थियों को 150 प्रश्न 150 मिनट में हल करने होंगे।
प्राथमिक स्तर पर पांच विषयों के प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे जाएंगे जिसमें बाल विकास एवं पेडागोजी, प्रथम भाषा, द्वितीय भाषा गणित, पर्यावरण अध्ययन को मिलाकर 150 प्रश्न को हल करना होगा। प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 30 नंबर के होंगे। शिक्षक पात्रता परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।
प्रथम भाषा में हिंदी एवं अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन करना होगा तथा उक्त भाषा के प्रश्न पत्र का स्तर द्वितीय चयनित भाषा से उच्चतर होगा।
दूसरी भाषा के रूप में अभ्यर्थियों को हिंदी अंग्रेजी संस्कृत एवं उर्दू में से ही किसी एक भाषा को चयन करना होगा जो की प्रथम भाषा से भिन्न हो।
Minimum Qualifying Marks for UTET 2024:
Uttrakhand teacher eligibility test 2024 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 60% अंक निर्धारित किए गए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40% एवं पिछड़ा वर्ग, निशक्त अभ्यर्थी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित तथा भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम पासिंग प्रतिशत 50% होंगे।
Application fees for UTET 2024:
UTET 2024 हेतु सामान्य वर्ग एवम अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्राइमरी ₹600 एवं दोनों पेपर (1&2) के लिए ₹1000 शुल्क निर्धारित की गई तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियो के लिए ₹300 (कोई भी एक पेपर देने के लिए) और ₹500 (यदि विद्यार्थी दोनों पेपर देता है तो)निर्धारित की गई है।
TET Notification 2024 Important Date Released
Important | Dates |
Application Begin | 23/07/2024 |
Last Date for Registration | 17/08/2024 |
Exam fees last date | 19/08/2024 |
Correction date | 20-22 August 2024 |
Admit Card | Available soon |
Must Read:
- 10वीं और 12वीं Exam साल में दो बार होंगे, सरकार ने दी मंजूरी | 10th and 12th Board Exam Latest News
BSF SI ASI Constable Vacancy 2024 | BSF Group B & Group C Various Post Recruitment 2024