Turmeric Powder Packaging: हल्दी पाउडर पैकेजिंग करके कमाए लाखों रुपये पर महीने

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Turmeric Powder Packaging: हल्दी पाउडर पैकेजिंग करके कमाए लाखों रुपये पर महीने।

Turmeric Powder Packaging

हल्दी पाउडर पैकेजिंग करके कमाए लाखों रुपए पर महीने ।  बेरोजगार युवकों हेतु एक नया व्यवसाय बहुत ही कम लागत में अपने घर से ही शुरू किया जा सकता है।

कैसे शुरू करें?

हल्दी पाउडर पैकेजिंग को शुरू कैसे करना है आईए जानते हैं। हल्दी पाउडर पैकेजिंग करने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट से खड़ी हल्दी को लाना होगा तथा उसे अपने जरूरत के हिसाब से घर में अथवा बाहर किसी चक्की में पिसवा कर छोटे-छोटे पाउचों में पैक करके नजदीकी मार्केट में सेल कर देना है।

हल्दी पाउडर पैकेजिंग में आने वाला खर्च

हल्दी पाउडर पैकेजिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मार्केट में जाकर पता करना होगा कितने में 1 किलो आ रहा है। मार्केट में हल्दी पर केजी डेढ़ सौ रुपए से लगाकर के ढाई सौ रुपए तक है।

हल्दी पाउडर पाउच पैकेजिंग बिजनेस को करने मिलने वाला धन:

पीसी हुई हल्दी ₹10 का 22 से 23 ग्राम में बिक रहा है। और ₹50 में 100 ग्राम बिक रही है पिसी हुई हल्दी। जो की ₹500 पर केजी पड़ रहा है। आपका 1 किलो के पीछे ₹300 का मुनाफा। हल्दी पाउडर को छोटे छोटे पाउचों में भरकर बेचने से आप एक दिन का 20 किलो ही बेच रहे हैं तो भी आपको 6000रुपये प्रति दिन की आमदनी होती है इस हिसाब से आपकी कमाई एक महीने में रुपये 1लाख 80हजार होती है जो कि आपको अमीर बनने से कोई नही रोक सकता । लेकिन मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी । यदि आपको हमारे द्वारा बताए गए फॉर्मूले पसंद आ रहे हैं तो कृपया अपने जवाब नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें। और पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट पर नए नए रोजगार के अवसर को ।

हल्दी पाउच पैकेजिंग को लोकल बाजारों में बेचे

हल्दी पूछ के पैकेजिंग को छोटे-छोटे पोंछा में पैक करके आप अपने नजदीक के किराना शॉप जो की थोक विक्रेता है को भेज सकते हैं अथवा छोटे-छोटे दुकानदारों को भी दे सकते हैं जिसमें आपका अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है। आप अपने लोकल सेल्समैन को भी आपके द्वारा बने हुए मॉल को दे सकते है जिससे आपको आपके व्यवसाय में तेजी देखने को मिलेगी ।

हल्दी पाउच पैकेजिंग के बिजनेस को करने के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन

हल्दी पाउच पैकेजिंग को करने के लिए आपको शुरुआत में किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है जब आपका हल्दी पाउच पैकेजिंग का बिजनेस मार्केट में अच्छी तरह से रन करने लगे तो आपको फूड लाइसेंस की आवश्यकता होगी जो की आप अपने नजदीकी साइबर कैफे में जाकर कर सकते हैं। जिसमे साईबर कैफे वाला न्यूनतम शुल्क में आपका फ़ूड लाइसेंस हेतु नंबर उपलब्ध करा देगा।

हल्दी पाउच पैकेजिंग के बिजनेस को कौन-कौन कर सकता है?

हल्दी पाउच पैकेजिंग के बिजनेस को करने के लिए कोई भी कर सकता है वह चाहे पुरुष हो या महिला चाहे घर की गृहणी हो वह भी कर सकती हैं कोई भी कर सकता है हल्दी पाउच पैकेजिंग के बिजनेस को। यदि आप अभी पढ़ रहे हैं तब भी आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

हल्दी पाउच पैकेजिंग के बिजनेस को करने के लिए जगह:

हल्दी पाउच पैकेजिंग बिजनेस को करने के लिए आपको किसी बहुत बड़े जगह की आवश्यकता नहीं होगी आप एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं धीरे-धीरे आपका बिजनेस जबरन करने लगे तब आपको किसी हाल की आवश्यकता पड़ेगी।

हल्दी पाउडर पाउच को पैकेज करने के लिए आपको प्रिंटेड स्टीकर की भी आवश्यकता होगी और साथ में पाउच की भी आवश्यकता होगी। जिससे आपकी पैकेजिंग अच्छी दिखेगी जब आपकी पैकेजिंग अच्छी दिखेगी तब आपका मार्केट में अच्छा सेल होगा जब मार्केट में अच्छा सेल होगा तब अच्छी कमाई होगी।

FAQs

हल्दी पाउच पैकेजिंग बिजनेस को कौन कर सकता है:

हल्दी पाउच पैकेजिंग बिजनेस को कोई भी कर सकता है।

हल्दी पाउच पैकेजिंग बिजनेस को करने के लिए पढ़ा लिखा का होना अनिवार्य है क्या: 

हल्दी पाउडर पाउच पैकेजिंग बिजनेस को करने के लिए कम पढ़े लिखे लोग भी कर सकते हैं।

कहां बेचना होगा

बने हुये हल्दी पाउडर पाउच को  नजदीकी किराने की दुकानों पर बेच सकते हैं

किस में पैक करें?

बने हुए हल्दी पाउडर को  पाउचों को खरीद कर लाना होगा और उसमें भरकर बचना है

 


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मैं TAHALAKA TV का प्रधान संपादक और CEO हूँ, वीवीएम जनकल्याण सेवा समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ । मुझे पत्रकारिता के क्षेत्र में 11+ वर्षों का अनुभव है तथा एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूँ।

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन