UP बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024, के लिए UP BEd Online Counselling 2024 ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया हुई हो चुकी है। वर्ष 2024 के लिए संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने संपन्न कराया था इसलिए b.ed की ऑनलाइन काउंसलिंग कराने की जिम्मेदारी भी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को दी गई है।
UP बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024, ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश b.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं के आधार पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग करानी होगी।
वर्ष 2024 में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा UP BEd Online Counselling 2024 की प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 से शुरू की गई। इस वर्ष b.ed की काउंसलिंग 4 round में संपन्न कराई जाएगी।
First Round: Main Counselling
- Phase 1: जिन अभ्यर्थियों की रैंक 1 से 75000 तक है उन्हें phase 1 में काउंसलिंग का मौका मिलेगा।
- Phase 2: ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनकी रैंक 75000 से ज्यादा है उन सभी को phase 2 में ऑनलाइन काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा।
Second Round: Pool Counselling
Third Round: Direct Admission
Fourth Round: Direct Admission on Minority Seats.
UP BEd Online Counselling 2024 Guidelines
केवल वही विद्यार्थी UP BEd Online Counselling 2024 के पात्र होंगे जिन्होंने UP B.Ed JEE 2024-26 की परीक्षा में रैंक अलॉट हुई है।
जो भी विद्यार्थी उत्तर प्रदेश में b.ed करना चाहते हैं उन सभी के लिए UP B.Ed Online Counselling Guidelines जारी कर दी गई है। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है–
- UP BEd Online Counselling 2024 के लिए पंजीकरण कराने के समय विद्यार्थी को अपने UP B.Ed JEE 2024-26 परीक्षा की अंक तालिका अपलोड करनी होगी |
- ऑनलाइन काउंसलिंग कराने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी इसके लिए विद्यार्थियों से 5750रुपए शुल्क जमा कराए जाएंगे (इस शुल्क में ₹5000 अग्रिम कॉलेज शुल्क एवं 750 रुपए काउंसलिंग शुल्क के रूप में लिए जा रहे हैं)|
- यदि किसी विद्यार्थी को कॉलेज सीट अलॉट नहीं होती है तो विद्यार्थी के ₹5000 जो अग्रिम कॉलेज शुल्क के रूप में जमा कराए जा रहे हैं उसे वापस कर दिया जाएगा शेष 750 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के वापस नहीं होंगे। ₹5000 को विद्यार्थी के द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- यदि अब स्टूडेंट को सीट आवंटित होती है परंतु वह कॉलेज में एडमिशन नहीं लेता है तब भी उसके 5 हजार रुपए रिफंड नहीं किए जाएंगे।
- UP BEd Online Counseling 2024 कराने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी स्नातक की परीक्षा के अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित नहीं हुआ है या ऐसे व्यक्ति जो अंतिम वर्ष में फेल हो चुके हैं तो इन विद्यार्थियों कॉलेज अग्रिम राशि ₹5000 को वापस कर दिया जाएगा परंतु 750 रुपए काउंसलिंग फीस को वापस नहीं किया जाएगा।
- यदि अभ्यर्थी को सीट आवंटित होती है और विद्यार्थियों द्वारा इसकी पुष्टि भी की जाती है तो कॉलेज के लिए अग्रिम राशि कॉलेज को ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस 5000 रुपए को जब आप कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो 5000रुपए फीस में कम जमा करने होंगे ।
- पंजीकरण करने के बाद ही सभी छात्र college choice fill करने के हकदार होंगे। अभ्यर्थी जितने चाहे उतने कॉलेज को चुन सकते हैं। एक बार विद्यार्थी द्वारा अंतिम विकल्प चुन लेने के बाद पुनः कॉलेज की सूची बदली नहीं जाएगी उन्हें उसे चुने हुए कॉलेज में से ही सीट अलॉट की जाएगी
Uttar Pradesh बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024, ऑनलाइन काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये नीचे कमेंट करके पूंछ सकते हैं या Bundelkhand University की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें|
इसे भी पढ़ें:
MP ITI Training Officer Vacancy 2024: आईटीआई अधिकारी भर्ती 2024 निकली, जल्द करें आवेदन
India Post Department Vacancy 2024: भारतीय डाक विभाग भर्ती 2024