UP PRT Dharna Update: उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बार फिर से बुरी खबर निकलकर सामने आई है। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती पिछले 6 वर्षों से नहीं आई है इसीलिए विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश में नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने 19 सितंबर 2024 को धरना प्रदर्शन किया। इसी महीने 15 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर भी एक बार पहले भी विद्यार्थियों ने नहीं प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए धरना दिया था।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती धरना अपडेट (UP PRT Dharna Update)
19 सितंबर 2024 को आयोजित प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज में बड़ी संख्यामें छात्रों का जमावड़ा लगा, इसमें बड़ी-बड़ी कोचिंग संस्थानों के अध्यापक भी शामिल हुए। इस धरना में हिमांशी सिंह, रवि पी तिवारी, राहुल सर आदि भी शामिल हुए।
छात्रों ने कोचिंग संस्थानों को बहिष्कार करने का मन बनाया था इसलिए आज के धरने में कोचिंग संस्थान के अध्यापक भी शामिल हुए थे।
छात्रों ने घेरा शिक्षा सेवा चयन आयोग
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए धरने में छात्रों ने जबरदस्त तरीके से शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव किया। छात्रों की संख्या 10000 से ज्यादा थी इसलिए नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिकारियों ने डीएलएड अध्यक्ष रजत सिंह को वार्ता के लिए बुलाया।
पहले तो रजत सिंह एवं अन्य साथियों ने अंदर जाने से मना किया और अध्यक्ष महोदय को स्वयं बाहर छात्रों से बात करने के लिए निमंत्रित किया। नई शिक्षा सेवा चयन आयोग की नव नियुक्त अध्यक्ष कीर्ति जी ने बाहर आने से साफ इनकार कर दिया और मजबूरन छात्रों को अंदर उनसे मिलने जाना पड़ा।
Read Now: CG व्यापम शिक्षक भर्ती 2024: 33,000 पदों के लिए आवेदन करें
जब छात्र अंदर गए तो उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया कि उत्तर प्रदेश में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज की ओर से अधियाचन का प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग SCERT, लखनऊ को भेज दिया गया है। जब SCERT द्वारा अधियाचन भेजा जाएगा तभी हम नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर कार्य शुरू करेंगे।
शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 11 सितंबर 2024 को नई भर्ती के लिए अधियाचन प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के छात्रों पर लाठी चार्ज
प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने शाम को लाठी चार्ज किया गया। छात्रों ने मन बनाया था कि आज रात में शिक्षा सेवा चयन आयोग में कार्यरत सभी अधिकारियों को रोकेंगे परंतु पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर लाठी चार्ज करके सभी छात्रों को वहां से भगा दिया।
पिछले कई वर्षों से छात्रों ने कई बार धरना प्रदर्शन की है और इसी तरह प्रशासन ने उनके प्रदर्शन को लाठी चार्ज एवं पुलिस प्रशासन के दम पर दबा दिया है।
अगर ऐसा ही चला रहा तो पुलिस प्रशासन के बल पर छात्र बेरोजगार रह जाएंगे और उनकी आवाज भी किसी को नहीं सुनाई देगी। बेरोजगार छात्र घुट घुट कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं लेकिन सरकार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों का जीवन नर्क बन चुका है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। विपक्ष सरकार भी सिर्फ चुनाव के समय में ही बेरोजगारों को अपना मुद्दा बनती है परंतु चुनाव होने के बाद ना सत्ता पक्ष और ना ही विपक्ष इस मामले में युवाओं के साथ खड़ा होता है।
इस वेबसाइट पर आपको हमेशा रियल गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया जाता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले अपने फ़ोन में पाने के लिए के हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से नीचे दिए गए JOIN NOW बटन के माध्यम से जरूर जुड़े, धन्यवाद।
इसे पढ़ें:
- राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
- UPPET 2024 विज्ञापन जारी करने पर लगी मोहर
- Railway Station Master Vacancy 2024
- UP DELED 2024 Online Form: Admission, Counselling, Merit List, Exam, College