UPPCS Exam Date Changed: उत्तर प्रदेश पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बुरी खबर निकल कर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा तिथि को एक बार फिर से बदल दिया है। उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी परंतु अब इस परीक्षा को 27 अक्टूबर को संपन्न कराये जाने में कठिनाइयों के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
UPPCS Exam Date Changed
UPPSC EXAM 2024 Overview | |
---|---|
Conducting Authority | Uttar Pradesh Public Service Commission |
Exam | PCS |
Year | 2023-24 |
Prelims Exam (Cancelled) | Feb 2024 |
Re exam Date | 27 October 2024 (Postponed) |
UPPSC New Re-Exam Date | Dec 2024 |
Official Website | uppsc.up.nic.in |
उत्तर प्रदेश में 2024 का वर्ष प्रतियोगी छात्रों के लिए बुरे सपने की तरह है क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2024 में किसी भी बड़ी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मात्र पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को सकुशल पुनः आयोजित करने में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड को सफलता अवश्य मिली है परंतु इसके अलावा और किसी भी सरकारी भर्ती की परीक्षा उत्तर प्रदेश में किसी भर्ती आयोग के द्वारा नहीं कराई गई।
उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी 2024 में फरवरी के महीने में दो परीक्षाएं आयोजित कराई थी जिसमें पहली परीक्षा यूपीपीसीएस और दूसरी समीक्षा एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की थी। दोनों परीक्षाओं को फरवरी के महीने में ही रद्द कर दिया गया था क्योंकि दोनों परीक्षाओं का पेपर लीक हो गया था।
इसे भी पढ़ें :
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा तिथि 27 अक्टूबर 2024 निर्धारित की थी परंतु अब परीक्षा केंद्र की अनुपलब्धता के कारण इस परीक्षा की तिथि को आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2024 को न आयोजित कराकर दिसम्बर के महीने परीक्षा करवाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
हैरानी वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस वर्ष पेपर लीक के बाद किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं कराया है। उत्तर प्रदेश में पीसीएस की परीक्षा की तैयारी लाखों छात्र करते हैं लेकिन उनके भविष्य के साथ आयोग के अधिकारियों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चला रहा तो युवाओं का भविष्य किसी और जाएगा यह आप खुद ही जानते हैं।
UPPCS 2024 New Exam Date
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश पीसीएस के परीक्षा 2024 में 24 अक्टूबर को संपन्न कराई जानी थी परंतु अब इस डेट पर परीक्षा नहीं करवाई जाएगी।
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यूपीपीसीएस की परीक्षा नई तारीखों पर होगी क्योंकि आयोग द्वारा पीसीएस की परीक्षा को संपन्न कराने हेतु दिसंबर माह के लिए परीक्षा केन्द्रों की तलाश करना शुरू कर दिया गया है।
Read More: यूपी आंगनबाड़ी भर्ती: 24000 पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू
दिसंबर में तीन तारीखों 8 दिसंबर, 9 दिसंबर और 15 दिसंबर को यूपीपीसीएस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के संबंध में विभिन्न सरकारी एवं अर्ध सरकारी विद्यालयों की तलाश की जा रही है।
UPPCS Exam Date Changed होने से छात्रों का मनोबल टूट रहा है क्योंकि छात्र अपने घर से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और परीक्षाओं के न होने से उन पर बुरा मानसिक प्रभाव पड़ता है।
UPPCS Exam Date Changed क्यों हुई?
उत्तर प्रदेश भारत का एकमात्र राज्य है जहां पर नकल विरोधी कानून लागू हो चुका है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू कर दिया है।
इस कानून के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया गया है की नकल को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे।
इसी संबंध में यह भी प्रावधान है कि सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं को सिर्फ सरकारी एवं अर्ध सरकारी विद्यालय में ही करवाया जाएगा।
Read Now: Odisha Police Constable Vacancy 2024: Apply Now
यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसके विरुद्ध आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले अपने फ़ोन में पाने के लिए के हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से नीचे दिए गए JOIN NOW बटन के माध्यम से जरूर जुड़े, धन्यवाद।
इसे पढ़ें:
- Anganwadi Vacancy 2024 in UP: आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर बंपर भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन 15 अक्टूबर तक
- Breaking News: UP RO ARO Exam Pattern Changed | यूपी समीक्षा अधिकारी पेपर में हुआ बड़ा बदलाव, हिंदी पेपर में उलटफेर
- यूपी पीसीएस परीक्षा तिथि हुई चेंज, इस तारीख को होगी परीक्षा
- MP महिला सुपरवाइजर भर्ती 2024: 3405 पदों पर आवेदन करें, जानें पात्रता, चयन प्रक्रिया
- UP DELED 2024 Online Form: Admission, Counselling, Merit List,College
- Allahabad High Court RO ARO Vacancy
- Kendriya Vidyalaya Teacher Vacancy Latest New
- Railway Station Master Vacancy
Aspirants tooot gya hai date extended hone pr log kaise kaise apne ko handle krke prep krte h jb aisa hota h too Aspirants pr bhut khrab Azar ppadta h ye aayog ke log sur ye chutiya sarksr kbi naa smjho bs election k liye sb hai aur koi kuch ni
Official notification not came till now.i am so confuse regarding dt of exam
within 10 days you may expect official notice regarding exam date. Keep Studying. best of luck. stay motivated