UPSI Vacancy 2024: यूपी दरोगा भर्ती के लिए आवेदन अक्टूबर से होंगे शुरू, जानें पूरी ख़बर 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं को UPSI Vacancy 2024 का इंतजार है। उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर 2024 में जारी कर दिया जाएगा। दरोगा भर्ती के लिए इस बार अभ्यर्थियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरोगा भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए पूरी खबर नीचे पढें।

UPSI Vacancy 2024 कब आयेगी?

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 2 लाख सरकारी भर्तियों का ऐलान किया है जिसमें एक लाख पद पुलिस विभाग के होने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती का विज्ञापन अक्टूबर 2024 में जारी कर दिया जाएगा। 

दरोगा भर्ती के विज्ञापन से संबंधित पूरी तैयारी कर ली गई हैं अब मात्र औपचारिकताएं ही बाकी है।

उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती 2024 के लिए यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो आप अपनी कमर कस लीजिए क्योंकि इस बार पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने दरोगा भर्ती 2024 परीक्षा जल्दी कराने का मन बनाया है। 

मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार पुलिस विभाग को दो लाख भर्ती 2 साल के अंदर पूरी करनी होगी। 

UPSI Recruitment 2024 Highlights

DepartmentUP Police
Post NameSub Inspector
Vacancies5000+
Application DatesOct/Nov 2024
Application ModeOnline
Examination ModeOffline (Pen-Paper)
Job LocationUttar Pradesh
Selection Process

 

 

 

Computer Based Test

  • Prelism
  • Mains
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Medical Test (MT)
  • DV

UPSI Vacancy 2024 Exam Date कब होगा?

दरोगा भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों को यह बता दें कि UPSI Vacancy 2024 Exam Date की घोषणा आधिकारिक तौर पर अभी नहीं हुई है। 

संभवत: UPSI Vacancy 2024 Exam January/February 2025 में करवाने पर विचार किया जा रहा है।

UPSI Vacancy 2024 Exam Mode 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने UPSI Vacancy 2024 को offline कराने का निर्णय लिया है। 

इससे पहले UP Daroga Bharti 2021 की परीक्षा online माध्यम से करवाई गाय थी, जिसमे बड़ी संख्या में धांधली के आरोप लगे थे।

उत्तर प्रदेश में नकल विरोधी कानून पास होने के बाद अब सरकारी नौकरियों की परीक्षा कराने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई है।

पेपर लीक मे संलिप्त व्यक्ति पर एक करोड़ का जुर्माना एवम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान कर दिया गया है।

UPSI Recruitment 2024 Selection Process 

UPSI Recruitment 2024 Selection Process में बदलाव कर दिया गया है। इस बार दरोगा भर्ती के अभ्यर्थियों को दो परीक्षाएं (Pre+Mains) देनी होगी। 

पहली परीक्षा (Pre) में मेरिट के आधार पर उत्तीर्ण हुए छात्रों को अगली परीक्षा (Mains) में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Mains परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा देनी होगी जिसमें दौड़ एवं शारीरिक मापदंड शामिल है। जिसमे पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 km की दौड़ अवं महिला अभ्यर्थियों को 2.8 km की दौड़ लगनी होगी | UPSI Recruitment 2024 सम्पूर्ण Selection Process नीचे देखें-

  1. Pre
  2. Mains
  3. Physical Test 
  4. Medical 
  5. DV 

UPSI Recruitment 2024 Application Fees

UPSI में आवेदन करने के लिए श्रेणीवार आवेदन शुल्क लिया जाएगा, जिसमे विशेष वर्गों की फीस सामान्य वर्ग की तुलना में कम होगी | आवेदन शुल्क का विवरण नीचे तालिका के माध्यम से देख सकते हैं-

UPSI Recruitment 2024 Application Fees

 General750
 OBC 750
EWS750
SC250
ST250

UPSI Recruitment 2024 Syllabus 

Daroga Bharti 2024 में आपको पाठ्यक्रम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार मूल विधि को सिलेबस में जोड़ा गया है।

UPSI Recruitment 2024 Syllabus की डिटेल जानकारी तो नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चलेगी। 

उत्तर प्रदेश दरोगा भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन आने से पहले आप लोग अपनी मैथ रीजनिंग को अच्छे से रिवाइज कर ले।

UP Police SI Exam Pattern 2024
SubjectsQuestionsMarks
General Hindi40100
Basic Law/Constitution/General Knowledge40100
Numerical and Mental Ability40100
Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability40100
Total160400

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि फॉर्म भरने से पहले एक बार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ ले उसके बाद ही अपना आवेदन करें। 

 UPSI Recruitment 2024
Apply OnlineOctober / Nov 2024
Applicant LoginClick Here To Login
Download NotificationClick Here For Notification
Official WebsiteClick Here

इस वेबसाइट पर आपको हमेशा रियल गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया जाता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

सरकारी नौकरी से संबंधित सभी जानकारी सबसे पहले अपने फ़ोन में पाने के लिए के हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से नीचे दिए गए JOIN NOW बटन के माध्यम से जरूर जुड़े, धन्यवाद।

इसे पढ़ें:


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “UPSI Vacancy 2024: यूपी दरोगा भर्ती के लिए आवेदन अक्टूबर से होंगे शुरू, जानें पूरी ख़बर ”

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन