प्रयागराज
वाटर सप्लाई और रास्तों पर हो रहा घर का अवैध रूप से निर्माण
प्रयागराज के नैनी थाना छेत्र श्रमिक बस्ती, नैनी, पीएसी कॉलोनी के ब्लॉक संख्या 66 व 67 में अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों द्वारा नाली, सीवर लाइन, वाटर सप्लाई और रास्ते पर अवैध बाउण्ड्री वाल बनाकर घर का निर्माण कराया जा रहा है। यही के निवासी अभिमन्यु सिंह, परदेशी साहू, ज्वाय, देवानन्द, मनीष तिवारी, विकास सिंह, गिल्लू गुप्ता ने बाउन्ड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा करअवैध रूप से निर्माण लिए हैं।
इस सम्बन्ध में 14/03/2024 को श्रमिक बस्ती, नैनी, प्रयागराज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग की टीम एवं पुलिस उपस्थित रही। निरीक्षण के समय घर की चारदीवारी बनी पायी गयी, वहा के निवासियों ने संबंधित थाना नैनी को सूचित किया मौके पर थाने के दरोगा एवं कानूनगो और लेखपाल के द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया था और उनसे मकान का कागज मांगा गया जो वो देने में असमर्थ थे।
पुलिस व राजस्व की टीम के जाने के पश्चात निर्माण कार्य को पुनः शुरू करा दिया गया था। नाली के बाहर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर 15 फीट रास्ता है मौजूदा समय में 6 फीट रास्ता ही छोड़ा है बाकी पर अतिक्रमण हो चुका है।फिर दोबारा पुलिस को सूचना देने पर दोबारा कार्य को बंद करवा कर उनके दोनो पुत्रों को पुलिस थाने ले गई। और उन्होंने लिखित दिया की अपने मकान के आगे निमार्ण कार्य नहीं करेंगे। मगर फिर से उन लोगों ने निमार्ण कार्य शुरू कर दिया, मना करने पर कहते हैं की श्रम विभाग की जमीन है श्रम विभाग के अधिकारी या कर्मचारी आकर रोकेंगे तो हम काम रोक देंगे।श्रम विभाग के अधिकारियों की मिली भगत की वजह से नही हट पा रहा है अतिक्रमण।
रास्ते को पूरी तरह से बाधित कर नाली सीवर लाइन पर ये लोग अवैध तरीके कब्जा कर मक्कन निर्माण करा रहे हैं। प्रार्थीगणों द्वारा निवेदन किया गया है कि अवैध कब्जा को हटवाने तथा उक्त लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिससे प्रार्थीगणों की आने जाने और घर का रास्ता मिल सके वही पीड़ितों ने सरकार से यह मांग की है कि नाली के बाहर अवैध रूप से सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है और साथ यह भी कहां है कि इस विवाद की चलते कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
वाटर सप्लाई और सार्वजनिक रास्ते जिस पर अन्य लोगों को आने जाने एव शुद्ध पानी पीने को मिलता है को दबंगों ने घर की दीवाल बनाकर रोकने का किया प्रयास।
ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से निजात नही मिल पा रही है ।समस्या दिनों दिन बढ़ती नजर आ रही है।
राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या का मिलकर हल ढूँढने में लगे हैं। कब्जा जल्दी नही हटाया गया तो आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तथा जिसका प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
घर अवैधानिक रूप से बन गया तो राहगीरों को और गर्मियों में पानी पीने की समस्या बढ़ रहा है । आमजनमानस इस अवैध निर्माण से परेशान हो रहे हैं।
अवैध निर्माणाधीन घर की वजह से जहां एक तरफ प्रशासन के पसीने छूट रहे वहीं दूसरी तरफ आम जनता को काफी परेशानी तो ही रही है जब तक ये अवैध निर्माण का कार्य नही रुक जाता जनता और संबंधित अधिकारियों और संबंधित विभाग को घेरने को विवश हो जाते रहेंगे।
वहीं राजस्व व प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर श्रम विभाग के अधिकारी ओझा ने अपने पद का उपयोग करते हुए राजस्व टीम को गुमराह करते हुए उनको वापस भेज दिया जिससे वहां के जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला स्थानीय लोगों का कहना है कि कोई भी आदमी किसी के घर का सीवर पानी नहीं रोक सकता लेकिन यह दबंग लोग सरकारी जमीनों को अपनी मिलती है समझ कर कब्ज में कब्जा करना चाहते हैं।