कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित ज़रूर किया है।

कोरोना वैक्सीन तो लगभग सभी ने लगवा ली है क्योंकि सरकार ने इसे लगाने के लिए भरपूर प्रयास किए थे।

हाल ही में एक ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है की उनकी वैक्सीन में गड़बड़ी पाई गयी  है।

AstraZeneca नाम की कंपनी जो  कोरोना वैक्सीन बनाती है उसने हाल ही में कबूल किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन TTS का कारण बनती जा रही है।

TTS का फुलफॉर्म thrombosis with thrombocytopenia syndrome है

 TTS से खून के थक्के बनते हैं जिससे ब्रेन स्ट्रोक एवम कार्डियक अरेस्ट की समस्या लोगों को हो रही है।

Astrazeneca कंपनी ने इंग्लैंड में कोर्ट में दिए अपने दस्तावेज में यह माना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन से लोगों में काफी बीमारियां तेजी से फैल रही है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में जो वैक्सीन लगाई थी गई थी कोवैक्सीन भी एस्ट्रेजनेका कंपनी के द्वारा बनी है।

Covishield - AstraZeneca का ही हिस्सा थी, जिसे Serum Institute of India ने बनाया था।

अगर आपको भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बिना देर किये हुए डॉक्टर के पास अवश्य जाएँ क्योंकि लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |

अपने दोस्तों को भेजें

Light Yellow Arrow