गर्मियों में गुलाबी निखर पाने के लिए कुछ खास तरह से अपनी स्किन का ख्याल रखना होगा

गर्मी के मौसम में सूरज की UV rays से बचाने के लिए चेहरे को ऐसे क्लींजर से धुलें जो chemical, alcohol और स्मेल फ्री हों| विटामिन B3 इन्फ्यूस्ड क्लींजर अभी सबसे उपयुक्त साबित होगा | यह चेहरे से access oil और पोर्स कोे क्लीन कर देता है|

चेहरे की नमी सुरक्षित रखने के लिए हाई ऐल्युरोनिक एसिड युक्त डे क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.

दही फेशियल पैक गर्मियों में आपकी शुष्क त्वचा का इलाज करने का एक शानदार तरीका है | एक चम्मच शहद में 2 चम्मच दही मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं

सबसे पहले दो चम्मच हल्दी लें, जिसे लोहे के तवे पर ब्राउन कर लें. इसके बाद इसे ठंडा होने दें. इसमें शहद को मिला लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें

ऐसे ही महतवपूर्ण जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजें

Scribbled Arrow