तुलसी एक औषधि पौधा है जिसमें विभिन्न प्राकृतिक गुण होते हैं। शास्त्रों में भी तुलसी को घर में लगाना शुभ माना गया है।

तुलसी का साइंटिफिक नाम Ocimum sanctum  (ओसीमम् सेंक्टम्) है।

तुलसी की पत्तियों में कफ, वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और खून को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं।

तुलसी के तेल की एक–दो बूंदें नाक में डालने से सर का दर्द ठीक हो जाता है।

तुलसी का तेल सिर में लगाने से सिर की जुएं और लीख खत्म हो जाती हैं।

तुलसी की पत्तियों को कैंसर के उपचार के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।

सर्दी, जुकाम, बुखार में तुलसी के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने से जल्द आराम मिलता है।

Arrow