10वीं और 12वीं Exam साल में दो बार होंगे, सरकार ने दी मंजूरी | 10th and 12th Board Exam Latest News

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

10th exam,12th exam, 10th board exam, High school exam, 10th and 12th Board Exam latest news, High school board exam, Inter exam, Inter board exam, 12th board exam, 10th board exam result, 12th board exam result, intermediate board exam, intermediate board exam 2025, class 10th board exam date, class 12th board exam date 

10th and 12th Board Exam latest news 

10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड exam को लेकर एक बहुत बड़ी न्यूज़ निकाल कर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को साल में दो बार करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि बच्चों पर मानसिक दबाव न पड़े। केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई जाने के लिए जो समिति गठित की गई थी उसने अपने रिपोर्ट सौंप दी है और अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में दो बार फरवरी और अप्रैल के महीने में आयोजित की जाएगी। 

10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में दो बार कराए जाने से छात्रों को साल में दो बार परीक्षा अवश्य देनी होगी। यदि छात्र चाहे तो एक परीक्षा भी दे सकते हैं। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने या स्पष्ट करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों को साल में दो बार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा और जी परीक्षा में उनके ज्यादा अंक आएंगे उन्हें के अंकों को जोड़ा जाएगा और इस आधार पर उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

सीधी बात यह है कि विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि पहले विद्यार्थियों को 10th – 12th board exam में बैठने का सिर्फ एक मौका मिलता था जिससे उन पर काफी दबाव होता था कि वह अच्छा परफॉर्म करें और यदि उनके नंबर किसी कारणवश (शारीरिक अथवा मानसिक कारण) कम आते थे या विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे तो विद्यार्थी मानसिक तनाव से ग्रस्त हो जाते थे।

इसे भी पढ़ें:

PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी | PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 Updates

केंद्र सरकार के इस निर्णय द्वारा विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। यदि विद्यार्थी किसी वजह से एक परीक्षा में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अगली परीक्षा में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा जिससे उनके उनके नंबर भी बढ़ेंगे और उनकी मानसिक स्थिति में भी सुधार होगा।

ऐसा नहीं है कि केवल 10वीं और 12वीं परीक्षा की साल में दो बार कराई जाएगी, इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा आयोजित JEE Exam भी साल में दो बार कराया जाता है। पहले JEE परीक्षा का आयोजन भी साल में एक बार ही होता था।

इसे भी पढ़ें:

 


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

यूपी में नई राजस्व लेखपाल भर्ती का विज्ञापन होगा जारी : योगी ने दिया आदेश रेलवे में जारी हुआ बम्पर भर्तियों का विज्ञापन, जल्दी देखें शुक्रवार को यह उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी ! हनुमान जी को प्रसन्न करने के सरल उपाय, आपकी बदलेगी किस्मत जाने कैसे ये लड़की गोबर बेचकर बन गई करोड़पति?