SSC JE Vacancy 2024 | Detailed Notification | Total seats | Age limit | Qualification | Exam Date

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

SSC JE Vacancy 2024  का इंतजार कर रहे हैं छात्रों के लिए खुशखबरी। SSC Junior Engineer Vacancy 2024 detailed notification जारी हो गया है। छात्र एसएससी जे की तैयारी काफी दिनों से कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि एससी द्वारा जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी जल्द ही रिलीज की जाएगी। SSC JE Vacancy 2024 | Detailed Notification | Total seats | Age limit | Qualification | Exam Date जो भी छात्र एसएससी जे की तैयारी कर रहे हैं वह सभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको आपके हर एक सवाल का जवाब मिल सके।

SSC JE Vacancy 2024 Released

एससी ने एसएससी जे 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है SSC की ओर से 966 पदों के लिए एसएससी जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जा रही है। हालांकि पदों की संख्या काफी कम है लेकिन उम्मीद है कि आगे इसमें आयोग द्वारा बढ़ोतरी की जा सकती है। आयोग ने इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसको आप आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विस्तार पूर्वक पढ़ भी सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है।

SSC JE Vacancy 2024 Apply Online

SSC Junior Engineer recruitment 2024 हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की तिथि भी घोषित करती है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि की 28 मार्च 2024 से 18 अप्रैल 2024 रात्रि 11:00 तक रखी गई है। वही फीस जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) 19 अप्रैल 2024 है।

SSC Junior Engineer recruitment 2024 Correction Date:

यदि आपके द्वारा फॉर्म भरते समय कोई भी त्रुटी जो जाती है तो इसके लिए आप SSC Official Website पर जाकर अपन संशोधन (Correction) 22 अप्रैल और 23 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं।

SSC JE Vacancy 2024 Application Fees

SSC JE Vacancy 2024 मैं अगर आप आवेदन करना चाहते हैं और यदि आप सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), EWS के विद्यार्थी हैं तो आपको ₹100 ऑनलाइन माध्यम से आयोग की वेबसाइट द्वारा जमा करने होंगे। एससी एसटी और फिजिकल हैंडीकैप छात्र-छात्राओं के लिए एवं सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आयोग द्वारा शुल्क शून्य कर दिया गया है। विद्यार्थी ध्यान देने योग्य बात यह है कि आयोग ने फीस जमा करने के लिए डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और e Pay offline मोड के जरिए ही एप्लीकेशन फी को एक्सेप्ट करने की बात कही है।

SSC JE Vacancy 2024 Exam Mode 

SSC JE Vacancy 2024 का एग्जाम ऑनलाइन मोड में लिया जाना प्रस्तावित है ( CBT Mode)। आयोग द्वारा विद्यार्थियों के लिए मॉडल टेस्ट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है जिससे विद्यार्थियों को सीबीटी मोड में परीक्षा देने में परेशानी का सामान ना करना पड़े इसलिए विद्यार्थी चाहे तो आयोग की वेबसाइट से सीबीटी मोड में परीक्षा देने का अनुभव प्राप्त करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर मॉडल पेपर को अटेंप्ट कर सकते हैं।

SSC JE Vacancy 2024 Age Limit

SSC Junior Engineer Notification 2024 minimum age, maximum age की घोषणा नोटिफिकेशन में की है। SSC JE Vacancy 2024 Minimum Age 18 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु की बात करें तो 32 वर्ष तय की गई है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। आपसे अनुरोध है कि आप फॉर्म भरने से पहले एक बार अपने ट्रेड और कैटिगरी के हिसाब से अपनी आयु की गणना कर सकते हैं। आयु की गणना आयोग द्वारा 1 अगस्त 2024 से मान्य की गई है।

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Qualification

SSC JE Vacancy 2024 Qualification की बात करें तो कैंडिडेट को सिविल इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल से इंजीनियरिंग डिप्लोमा बी और बीटेक की डिग्री संबंधित ट्रेड में होना अनिवार्य है। विभिन्न पदों के लिए भिन्न योग्यताओं की मांग की गई है। अपने अनुसार आप अपनी ट्रेड का चुनाव कर सकते हैं और अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

SSC JE Recruitment 2024 Detailed Notification

TradeDepartmentSSC JE Eligibility
Civil/Electrical/MechanicalBorder Road Organization BROBE/B. Tech Degree in related trade OR Diploma in related trade with 2 year Experience
Civil/Electrical/MechanicalCentral Public Works Department CPWDEngineering Diploma in related trade
Civil/Electrical/MechanicalCentral Water and Power Research StationEngineering Diploma in related trade
Civil/Electrical/MechanicalCentral Tater Commission CWCEngineering Diploma in related trade
Civil/Electrical/MechanicalFarakka Barrage ProjectEngineering Diploma in related trade OR Diploma with 2 year experience
Civil/Electrical/MechanicalMilitary Engineer ServicesEngineering Diploma in related trade OR Diploma with 2 year experience
Civil/Electrical/MechanicalNational Techinical Research OrganisationEngineering Diploma in related trade
Civil/Electrical/MechanicalDirectorate of Quality Assurance Engineering Diploma in related trade OR Diploma with 2 year experience

How to fill SSC JE 2024 online form | HOW TO FILL SSC JUNIOR ENGINEER 2024 ONLINE FORM

SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Online form apply करने के लिए आपको सिर्फ SSC की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा | ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा|

SSC Photo Instructions:

जो कि विद्यार्थी SSC JE Vacancy 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं उन्हें लाइव फोटो जब कैंप के माध्यम से अपडेट करनी होगी। इस बात का खास ख्याल रखें कि आपका बैकग्राउंड लाइट होना चाहिए लाइफ फोटो के दौरान और आपकी दोनों आंखें खुली होनी चाहिए और विद्यार्थी को सीधे देखना होगा।

SSC JE Vacancy 2024 Document required

SSC Junior Engineer Vacancy 2024 मैं ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, 10th, 12th, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, फोटो, थंब इंप्रेशन, साइन की आवश्यकता होगी।

यदि आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके हमसे जरुर पूछें हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देंगे, धन्यवाद|


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए भर्तियां यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं नई केंद्रीय विद्यालय भर्ती की विज्ञापन इस महीने होगा जारी रेलवे में गुड्स गार्ड बने और पाएं ₹80000 सैलरी नई लेखपाल भर्ती 2024 की घोषणा, PET 2023 से जारी होगा विज्ञापन