Free LPG Cylinder in UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिसके तहत इस वर्ष दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर देने की घोषणा की गई है। फ्री सिलेंडर देने से घरों में महिलाओं को राहत मिलेगी और वह अपना दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना सकेंगी। हाल ही में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी महिलाएं उज्जवला कनेक्शन धारक हैं उन सभी को दिवाली से पहले एक फ्री सिलेंडर दिया जाएगा।
जैसा की आप जानते हैं कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई थी। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत व्यय में 60% केंद्र सरकार की हिस्सेदारी होती है एवं 40% राज्य सरकारों की हिस्सेदारी होती है।
उत्तर प्रदेश देश का इकलौता राज्य है जहां उज्जवला योजना के तहत सबसे अधिक सिलेंडर कनेक्शन वितरित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के त्योहार पर विशेष प्रबंध करने के निर्णय दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उन सभी उपभोक्ताओं को जिन्हें उज्जवला कनेक्शन प्राप्त है उनको दिवाली से पहले हर हाल में फ्री सिलेंडर मुहैया हो जाना चाहिए।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। दिवाली के त्यौहार को देखते हुए राज्य सरकार अपनी ओर से विभिन्न सुरक्षा प्रबंध भी कर रही है जिससे कोई भी अराजक तत्व त्योहारों को खराब करने की कोशिश ना कर सके।