UPPSC सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 संक्षिप्त विज्ञप्ति Advertisement Number A-3/E-1/2024 जारी हो गई है। कृषि विज्ञान के विद्यार्थी बहुत दिनों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार समाप्त हुआ| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 की संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन 10 अप्रैल 2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।
आयोग द्वारा बताया गया है कि 10 अप्रैल 2024 को संपूर्ण विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्रों का परफॉर्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केन्द्रों के जिलों का नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि यह विस्तृत विज्ञापन देखने के पश्चात एवं विज्ञापन संबंधी अर्हता होने की स्थिति में ही आवेदन करें।
UPPSC सम्मिलित राज कृषि सेवा परीक्षा 2024 वैकेंसी:
सम्मिलित राज कृषि सेवा परीक्षा 2024 के लिए आयोग द्वारा वर्तमान समय में 268 पद स्वीकृत किए गए। कृतियों की संख्या परिस्थितियों एवं आवश्यकता अनुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।
सम्मिलित राज कृषि सेवा परीक्षा 2024 आयु सीमा:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की आयु की गणना को एक जुलाई 2024 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी अनिवार्य की है एवं विद्यार्थियों को 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। आयोग ने स्पष्ट करते हुए बताया है कि विद्यार्थियों का जन्म 2 जुलाई 1984 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी क्रम में दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1969 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के विभिन्न श्रेणियां के अभ्यर्थियों जिनका विवरण विस्तृत विज्ञापन के बिंदु से एवं बिंदु 10 में दिया गया है के नियमानुसार आरक्षण या अधिकतम आयु सीमा में होगा।
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन:
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है एवं आवेदन के अंतिम तिथि 10 मई 2024 है।