अगर आप भी अपनी त्वचा को गुलाबी और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको इन नुस्खों को जरुर अपनाना चाहिए

हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

आलू के दो टुकड़े करें और उनसे चेहरे की मालिश करें। करीब 15 मिनट आलू को चेहरे पर रगड़ने के बाद कुछ देर यूंही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो दें

मसूर की दाल लें और उसे पीसकर उसमें अंडे की जर्दी, थोड़ा शहद और दही  मिला लें। अब इस मास्क को चेहरे पर लगाएं| जब यह हल्का सूखने लगे तो धीरे धीरे हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो दें।

नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं| इनमें विटामिन सी होता है और यही एलिमेंट रंग को साफ कर देता है।

आंवला खाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है। आप आंवला किसी भी फॉर्म में खा सकते हैं, या तो आंवला मुरब्बे  या अचार के रूप में खाने में शामिल करें।

Arrow