यदि आप सब यूपीपीसीएस 2024 की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको उसके संपूर्ण पैटर्न के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।

यूपीपीसीएस की परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है इसमें तीन चरण में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करनी होती है।

प्रथम चरण:  प्रिलिम्स की परीक्षा होती है जिसमें डेढ़ सौ प्रश्न सामान्य अध्ययन के होते हैं जो की 200 नंबर के होते हैं और 100 प्रश्न CSAT के होते हैं।

द्वितीय चरण: प्रीलिम्स के कट ऑफ के अनुसार 15 गुना अभ्यर्थियों को MAINS EXAM के लिए क्वालीफाई कराया जाता है। इसमें चार प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के होते हैं और प्रश्न पत्र उत्तर प्रदेश स्पेशल के लिखने होते हैं।

तृतीय चरण: MAINS में प्रदर्शन के अनुसार तीन गुना स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो की 100 नंबर का होता है।

Mains और इंटरव्यू मिलकर 1600 नंबर नंबर में मेरिट डिसाइड की जाती है जिसके आधार पर पीसीएस, एसडीएम, तहसीलदार, BDO, आरटीओ आदि पोस्ट दी जाती है।

ऐसे ही रोचक जानकारी पढने के लिए tahalakatv  पर आते रहिये धन्यवाद !